Abhi Bharat

दुमका : धान के पुंज में लगी आग, चार वर्षीया बच्ची की जलकर मौत

दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में आग की लपेटे में आने से पोखरिया गांव निवासी धनंजय सिंह की चार वर्षीय पुत्री मेरी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना के बारे में बताया गया कि धनजंय सिंह के आंगन में धान का पुंज लगा हुआ था. घर के सभी सदस्य घर से दूर खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच पुंज में अचानक आग लग गयी. आग को बढ़ता देख आस पास के ग्रामीण आग बुझाने पहुँचे. जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता आधा से अधिक धान जल कर राख हो चुका था. किसी को ये भी पता नहीं था कि जिस धान के पुंज को ग्रामीण बुझा रहे हैं उसमें चार साल की मासूम बच्ची भी जल कर राख हो चुकी है. आग बुझाने के दौरान एक ग्रामीण की नजर उस मासूम पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद मासूम को पुंज से मृत अवस्ता में बाहर निकाला गया. वहीं मासूम के शव की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. धनंजय सिंह की दो पुत्री एक पुत्र थे. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा हंसडीहा पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने फोन कर दुमका से फायर ब्रिगेड वैन को बुलाया. जब तक वैन हंसडीहा पहुँची ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नही पायी है.

You might also like

Comments are closed.