Abhi Bharat

चाईबासा : ग्रामीणों ने ली चुनाव में पैसे नहीं लेने की शपथ

संतोष वर्मा

चाईबासा में हो रहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए हो भाषा (समुदाय) के लोगों ने अपने भाषा में एक अनोखा कदम उठाया है और बगैर धनबल लिए मतदान करने की ठान ली है.

वैसे तो भारत निर्वाचन आयोग की तमाम सख्तियों के बावजूद चुनाव में धनबल का प्रयोग आम है. ऐसे में मझगांव विधानसभा क्षेत्र के तांतनगर प्रखंड के कोयता गांव के मतदाताओं ने अनुकरणीय मिसाल पेश की है. गांव के ग्रामीणों ने गांव में ही अपने स्तर से शपथ कार्यक्रम आयोजित करके चुनाव में किसी भी उम्मीदवार से वोट के एवज में पैसे या किसी तरह का लाभ नहीं लेने की शपथ ली.

ग्रामीणों ने यह शपथ हो भाषा में ली. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि चूंकि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है. ऐसे में वोटों का सौदा लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. हमें किसी लालच में आए बगैर ही अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग करना है, ताकि राज्य में लोकतांत्रिक सरकार का गठन हो सके.

You might also like

Comments are closed.