Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के समीप दो मोटरसाइकिलों में टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल

संतोष वर्मा 

चाईबासा के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के पास संध्या सात बजे दो मोटर साईकेल की आमने सामने भीड़त हो गई. इस सड़क दुर्घटना में रहिमाबाद निवासी मो महबुब आलम बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घायल को जगन्नाथपुर स्थानिय सीएचसी अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया, जहां घायल की स्थिति को गंभीर अवस्था में देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल 108 नंबर की एबुंलेस से रेफर कर भेज दिया गया.

ज्ञात हो की जैंतगङ मुख्य सङक प्रखण्ड कार्यालय के समीप दो मोटरसाइकिल के भिङत से एक मोटरसाईकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना मंगलवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के रहिमाबाद निवासी मो महबुब आलम डांगुवापोसी सप्ताहिक बाजार कर अपने घर लौटने के बाद प्रखण्ड कार्यालय की ओर जा रहा था तभी विपरित दिशा से आ रही दुसरी मोटरसाइकिल के साथ भिङत हो गई. दूसरी मोटरसाईकिल पर दो युवक बैठे थे. उन्हे भी चोट लगी है. जबकि इस घटना में रहिमाबाद निवासी महबुब आलम मोटरसाईकिल सहित गिर गया. महबुब के सर में गंभीर चोट लगी है.

घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया. चिकित्सक ने महबुब आलम को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा 108 एम्बुलेंस के साथ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है दुसरे मोटरसाइकिल चालक जामपानी का रहने वाला है.

You might also like

Comments are closed.