Abhi Bharat

चाईबासा : ई कॉम एक्सप्रेस कूरियर सर्विसेज आगलगी मामले में सुपरवाइजर समेत दो गिरफ्तार

संतोष वर्मा

https://youtu.be/9arreZj7hnA

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना से करीब सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार की रात ई कॉम एक्सप्रेस कोरियर में आगलगी मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने महज 12 घंटे का अंतराल में खुलासा करते हुए कोरियर के ही सुपरवाइजर चंद्र कांत सिंह व पार्शल वाहक रवि गोप को गारफ्तार किया तथा कोरियर से चोरी किया गया करीब दो लाख रूपया भी बरामद कर लिया.

इस सबंध में गुरूवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जगन्नाथपुर बाजार के युसुफ कम्पलेक्स में संचालित ई कॉम एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड के कोरियर डिलवरी सेंटर में बीती रात में आग लग गई थी. जिसकी मौखिक सुचना स्थानिय ग्रामीणों द्वारा थाना को दी गयी.सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक व सअनि उमेश प्रसाद, दिलिप कुमार, सोमाय टुडू व तारकनाथ सिंह घटना स्थल पहुंच कर आग को बुझाया. इसके बाद कोरियर के ही अरिन्दम महापात्र ने लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दी. उसके बाद थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने संदेह के आधार पर कुरियर डिलेवरी सेंटर में काम करने वाले सुपरवाईजर चद्रकांत सिंह द्वारा दो लाख रूपये नकद व समान कुरियर का विभिन्न प्रकार के समान जैसे मोबाईल, कपड़ा आदी चोरी कर दुकान में आग लगा देने सबंधी जगन्नाथपुर थाना काण्ड संख्या 35/19 के तहत गुरूवार को दर्ज किया गया.

इसके बाद जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक मामले के खुलासा के लिए सख्ती से जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. अंततः मामले का खुलासा करनें में सफलता हासिल की. इधर एसडीपीओ प्रदीप उरांव भी थाना पहुंच कर मामले की जांच कर पकड़ाये अभियुक्तों से कड़ी पुछताछ की तो चंद्रकांत सिंह ने सारी बाते बताई कि मैं और रवि गोप हम दोनों मिलकर रूपये एवं समानों की चोरी की और साक्ष्य को छुपाने के लिए दुकान में आग लगा दी ताकि हमदोनों पर शक न हो. इन दोनों की निशानदेही पर करीब एक लाख नब्बे हजार छह सौ रूपये एवं करीब 75 हजार रूपये का मोबाइल बरामद किया गया है.

You might also like

Comments are closed.