Abhi Bharat

चाईबासा : अकांक्षी जिला निधि के माध्यम से पाताहातु में खुलेगा प्रशिक्षण केंद्र, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

संतोष वर्मा

चाईबासा में शुक्रवार को जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा बताया गया कि जिले के नवयुवकों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आकांक्षी जिला निधि मद की राशि से चाईबासा शहर के पाताहातू में एक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है. पूर्व में इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई थी. निविदा में चयनित प्रथम फाउंडेशन के साथ आज करार को अंतिम रूप दिया गया है. एमओयू पर हस्ताक्षर करने के दौरान जिले के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन एवं प्रथम फाउंडेशन के सदस्य गण उपस्थित रहे.

उपायुक्त ने बताया कि प्रति वर्ष इस केंद्र से 480 नवयुवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें 240 ऑटोमोबाइल क्षेत्र में एवं 240 इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें प्रति बैच 60 युवकों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण मुफ्त रूप से एवं आवासीय होगा. करार की शर्त के मुताबिक 70% प्रशिक्षित युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर से मान्यता प्राप्त संस्थान के रूप में इस केंद्र को विकसित करना होगा एवं उसी मान्यता के आधार पर प्रमाण पत्र प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में कौशल विकास हेतु कई कार्य पूर्व से संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन तीन महीने की समयावधि में युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य जिला प्रशासन प्रथम फाउंडेशन के माध्यम से करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र का मूल उद्देश्य कम समयावधि में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार हेतु स्वाबलंबी बनाना है. ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं का अभाव है, जिसके लिए जिला प्रशासन मुफ्त में युवकों को प्रशिक्षित करने हेतु इस सेंटर का संचालन करने जा रहा है. इस सेंटर में नामांकन हेतु पूरे जिले से आठवीं स्तर के युवकों को न्यूनतम योग्यता जांच परीक्षा पास करना होगा जिससे उन्हें प्रशिक्षण लेने में सहूलियत हो.

You might also like

Comments are closed.