Abhi Bharat

चाईबासा : पारा शिक्षकों ने मौन धारण को मृत शिक्षक को दी श्रद्धांजलि

संतोष वर्मा

चाईबासा में शनिवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल के प्रखंण्ड मुख्यालय के प्रखंड मैदान में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र केराई की अध्यक्षता में पारा शिक्षकों के साथ बैठक की गई.

मालुम हो कि राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर के दिन राज्य के पारा शिक्षकों नें वर्षो पुरानी मांग को लेकर आंदोलन करने रांची में जूटे थे. इसी दौरान इन शिक्षकों पर सरकार द्वारा लाठ्ठी चार्ज करवाया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा शिक्षकों की बर्बता पूर्वक की गई पिटाई के कारण गिरिडीह के एक पारा शिक्षक दामोदर महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बैठक में मृत शिक्षक के आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौर धारण किया गया. फिर अगली रणनिति को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सभी पारा शिक्षकों नें लिये गये प्रस्तावों पर सर्वसम्मती से पारित किया, जिसमें सरकार से मांग किया गया कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखण्ड राज्य में भी पारा शिक्षकों को स्थाई करण किया जाय तथा जिस तरह छत्तिसगढ़ में पारा शिक्षकों को स्थाई करण करने के जो वेतनमान लागु की गई है उसी तरह झारखण्ड में भी पारा शिक्षकों का वेतनमान लागु किया जाय.

You might also like

Comments are closed.