Abhi Bharat

गोपालगंज : जदयू का अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित, राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने की शिरकत

सुशील श्रीवास्तव

कॉमन सिविल कोड में कोई भी बदलाव संभव नहीं है. वही राम मंदिर का विवाद या तो न्यायालय के आदेश से होगा. या फिर आपसी समझौते से होगा. ये बाते जदयू के राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने गोपालगंज में कही. आरसीपी सिंह शनिवार को गोपालगंज के बरौली में अल्पसंख्यक सम्म्लेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की भाजपा के साथ जदयू का तीन एजेंडे पर स्पष्ट मत है और इसी समझौते पर पार्टी से गठबंधन बना है.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद शनिवार को जैसे बरौली के निजी स्कूल के मैदान में पहुचे. यहाँ जदयू कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ पड़ा. यहाँ कार्यकर्ताओ में अधिक संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे. सांसद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा की महागठबंधन का नेतृत्व अगर नीतीश कुमार नहीं करते तो यहाँ महागठबंधन सत्ता में नहीं आता. ये सबको पता था. ये नीतीश कुमार की सोच देखिये की वे हर कुर्बानी को तैयार रहते है. वे पार्टी को विलय के लिए तैयार हो गए. जिस दल में विलय के लिए तैयार हुए उसका झंडा भी ढोने के लिए तैयार हो गए.

आरसीपी सिंह तेजस्वी का नाम लिए बिना हमला करते हुए कहा की संपत्ति की कोई सीमा होती है. राजनीती किसके लिए करते है. नीतीश कुमार बिहार के लिए करते है. लेकिन उनकी चिंता किस चीज की है. ये बचाओ वो बचाओ. ये आजकल बहुत संविधान बचाओ बचाओ कर रहे है. लेकिन उनको संविधान की जानकारी ही नहीं है.

इस मौके पर हथुआ विधायक रामसेवक सिंह , पूर्व विधायक मंजीत सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष परमोद कुमार पटेल सहित पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश स्तर के कई वरीय नेता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.