Abhi Bharat

चाईबासा : टाटा स्टील द्वारा 28 अक्टूबर को बहुप्रतिक्षित नोआमुंडी रन ए थॉन का आयोजन

संतोष वर्मा

चाईबासा के नोआमुंडी टाटा स्टील 28 अक्टूबर रविवार को नोआमुंडी रन ए थॉन आयोजित करेगी. पहली दौड़ सुबह 6 बजे नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होगी. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी रन फॉर बायोडायवर्सिटीश इस बहुप्रतिक्षित इवेंट का थीम है. इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम यूएनडीपी की पहल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एसडीजी से इस थीम को लिया गया है.

खनन उद्योग के पास सभी 17 एसडीजी में सकारात्मक योगदान देने का अवसर और क्षमता है. नोआमुंडी आयरन माइन जैव विविधता के प्रोत्साहन व संरक्षण पर वर्षों से व्यापक रूप से कार्य कर रहा है और ये पहलकदमियां यूएनडीपी के 2030 के एजेंडा के बिलकुल अनुरूप है. कल के लिए अपनी कटिबद्धता और सोच को प्रतिबिंबित करते हुए टाटा स्टील नोआमुंडी रन ए थॉन रास्ते में न केवल जैव विविधता के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करेगा बल्कि सस्टेनेबिलिटी की अवधारणा पर कर्मचारियों, स्थानीय समुदायों और अन्य स्टेकहोल्डरों का संवेदीकरण भी करेगा. नोआमुंडी रन ए थॉन में विभिन्न श्रेणियों के धावकों के लिए अलग.अलग इवेंट होंगे। एलीट धावकों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ के अलावाए पुरुषों और महिलाओं के लिए 7 किलोमीटर की दौड़ में लड़के, लड़कियों अंडर 16,  28 नवंबर 2002 को या बाद पैदा हुए के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ और दिव्यांगों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा.

सभी श्रेणियों की दौड़ के लिए पंजीकरण जारी है. 15 अक्तूबर 2018 को पंजीकरण प्रक्रिया बंद हो जायेगी. इच्छुक प्रतिभागी अॉनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. मैनुअल पंजीकरण के लिए स्कूलों कॉलेजों और गांवों में पंजीकरण किया गया है. इसके अलावा नोआमुंडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पंजीकरण की अंतिम तारीख से पहले प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है.

You might also like

Comments are closed.