Abhi Bharat

चाईबासा : राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए की सभा

संतोष वर्मा

https://youtu.be/IoKm1uWGdcI

चाईबासा में मंगलवार को मंगलकामना के साथ 10 एसटी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे यूपीए महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत के लिए चिलचिलाती धूप में भारी संख्या में शामिल कांग्रेस समर्थकों के बीच राहुल गांधी ने सभा की.

राहुल गांधी ने कोल्हान की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्य रूप से निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश के चौकीदार ने अनील अंबानी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी जैसे चोरों को हजारों करोड रूपया दिया. राहुल गांधी ने चौकीदार ने जितना पैसा अमीरों में गरीबों का पैसा बांटा है उतने पैसे से वह 25 करोड गरीबों को रूपया देंगे. अपने न्याया योजना का जीक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा ने गरीबों की मदद की थी, न्याया योजना उनकी जिंदगी को बदल देगी. कोल्हान में आदिवासियों के जमीन छीनने के मु्द्दे पर कहा कि मोदी जी आदिवासियों के जमीन बचाने की बात करते हैं लेकिन वे तब कहा थे, जब पेशा कानून, आदिवासी कानून, स्थानीय नीति सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन किया जा रहा था.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार शहीदों का सम्मान नहीं करती है, जबकि उनकी सरकार ने कोल्हान के शहीदों का सम्मान करते हुए नौकरी दी. हेमंत ने कहा कि मोदी जी के कैबिनेट के कई बडे मंत्री चुनाव नहीं लड रहे हैं, चुनाव हेमामालिनी, सन्नी देओल रवि किशन और प्रज्ञा ठाकुर लड रही है, यह सरकार है या सिनेमा. कांग्रेस के जनसभा में राहुल गांधी और हेमंत सोरेन के साथ जेवीएम के बंधू तिर्की, राजद के गौतम सागर राणा, सुबोध कांत सहाय, डॉ अजय मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.