Abhi Bharat

चाईबासा : गांव-गांव में बन रही झामुमो के बदलाव यात्रा को सफल बनाने की नीति

संतोष वर्मा

चाईबासा में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा आहूत बदलाव यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड और पंचायतो में भी तैयारी जोरो पर है. रोजाना बैठकों का दौर जारी है और बदलाव यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बन रही है. असुरा में झींकपानी प्रखंड कमेटी की बैठक तिरिया बिरुली की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बदलाव यात्रा के लिए चार ग्राम मुंडाओं समेत सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन करते हुए भारी संख्या में बदलाव यात्रा की सभा में शामिल होने का संकल्प लिया.

बता दें कि गुरुवार को झामुमो सदर प्रखंड कमेटी की बैठक सतीश सुंडी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें हर पंचायत व गांव-गांव में बदलाव यात्रा के लिए प्रचार करने का निर्णय लिया गया. वहीं हजारों की तादाद में आमसभा में भाग लेने का संकल्प लिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से विधायक दीपक बिरुवा, असुरा ग्राम मुंडा मधुसूदन बिरुली, हाथीमंडा के मुंडा जगदीश आल्डा, पाड़भांगा के मुंडा कृष्णचंद्र बिरुली, माटागुटू मुंडा तिरिया बिरुली, जयपाल बिरुवा, सुशील बिरुली, वंशीधर गागराई आदि ने संबोधित किया. वहीं उदय बिरुली, परगना सोय, नारायण देवगम, वीरेंद्र कुदादा, मन्नाराम कुदादा आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.