Abhi Bharat

चाईबासा : राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, एक करोड़ 22 लाख 897 रुपये के राजस्व की हुई वसूली

संतोष वर्मा

चाईबासा में शनिवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमे न्यायमूर्ति झारखंड उच्च न्यायालय आनंद सेन का भी आगमन हुआ एवं उनके द्वारा सभी बेंचो का निरीक्षण किया गया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

बता दें कि न्यायमूर्ति और जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा एक-एक मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद से संबंधित लाभुकों को क्रमशः नौ लाख 17 हजार 80 रुपया एवं 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. वहीं न्यायमूर्ति द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय एवं नवनिर्मित मीटिंग हॉल का भी निरीक्षण किया गया.

गौरतलब है कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कुल 5 बेंचो का गठन किया गया, जिसमें जिला न्यायाधीश तृतीय एस एन तिवारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट राजेश कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर कुमारी जिऊ, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी श्री दिलीप राजेश्वर तिर्की, कृष्ण कांत मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, निलाम पत्र पदाधिकारी, अधिवक्ता अदिकांद सारंगी, रमेश कुमार चौबे, अमिताभ सरकार, लक्ष्मी सिंकु, पी एल वी सनातन तिरिया, मनवंती देवगन , सोमा बोस, नीतू सार सदस्य थे.

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली से संबंधित कुल 19 मामलों का निपटारा कर एक लाख 50 हजार रुपये का अर्थ दंड वसूल किया गया. इसके अतिरिक्त 42 सूलहनिय आपराधिक मामलों का निपटारा कर कुल 65,700 रुपये वसूल किया गया. बैंक ऋण से संबंधित कुल 285 मामलों का निपटारा कर  81 लाख  छः हजार 597 रुपये का सुलह समझौता किया गया. श्रम विभाग से संबंधित 06 मामलों का निपटारा कर 33,600 रुपये का समझौता किया गया. इसके अलावे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय के द्वारा मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित कुल 4 मामले का निपटारा कर लाभुकों को 18 लाख 95 हजार रुपया का सुलह समझौता किया गया. इस तरह इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कूल 356 मामलों का निपटारा किया गया एवं कुल एक करोड़ 22 लाख 897 रुपये का सुलह समझौता किया गया.

इस अवसर पर पारा लीगल वालंटियर आलोकिता राम , राजश्री घड़ाई, असीमा चटर्जी, उदय शंकर प्रसाद, मोहम्मद शमीम, रत्ना चक्रवर्ती, मोहम्मद परवेज, हेमराज निषाद, संजय निषाद, अरुण विश्वकर्मा, प्राधिकार के सहायक अयूब होनहागा, संजीत कुमार गुप्ता, खगेंद्र महतो, जॉन कंडेयांग, रामचंद्र देवगम के अतिरिक्त स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा, सभी बैंक के पदाधिकारी, बिजली विभाग, उत्पाद विभाग, वन विभाग श्रम विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए. इसकी जानकारी प्राधिकार के सचिव कृष्ण कांत मिश्रा ने दी.

You might also like

Comments are closed.