Abhi Bharat

चाईबासा : जमीन विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या

संतोष वर्मा

चाईबासा में जमीन विवाद में एक भतीजे द्वारा अपने चाचा की हत्या कर शव को गाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के सारंडा क्षेत्र के छोटानागरा थाना अंतर्गत पड़ने वाले जोजोगुटू लाति टोला की है. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार करने के साथ साथ उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया.

बता दें कि बेहरा बालमुचू (45) गत 15 जुलाई से लापता था. घरवालों के द्वारा खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसी गांव के चरण बालमुचू उम्र करीब 30 वर्ष जो लापता बेहरा बालमुचू का भतीजा है तथा इसके साथ पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा है. वह भी घटना के बाद गांव से फरार था. पुलिस ने छापेमारी कर चरण बालमुचू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने के द्वारा बतलाया गया कि 15 जुलाई के संध्या करीब चार बजे बेहरा बालमुचू को सिर के पीछे मार कर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के नियत से रानीकुंआ नाला में बालू से ढक दिया था. छोटिनागरा पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर जाकर लाश की खोजबीन की गई तो वह गाड़े हुए स्थान से कुछ दुर आगे बह कर चला गया. तत्पश्चात इस सबंध में छोटानागरा थाना में इस मामले को लेकर हत्या करने का मामला अभियुक्त चरण बालमुचू के विरुद्ध दर्ज किया गया तथा अभियुक्त चरण बालमुचू को गिरफ्तार कर छोटानागरा पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया.

उक्त काण्ड का उदभेदन करते हुए मनोहरपुर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठ्ठी द्वारा जानकारी दी गई तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.