Abhi Bharat

चाईबासा : कोल्हान से सटे खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसांवा में नक्सलियों ने बम से उड़ाया भाजपा कार्यालय, पुलिस जांच में जुटी

संतोष वर्मा

चाईबासा में नक्सलियों का तांड़व रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कोल्हान प्रमंडलीय के पश्चिमी सिंहभूम जिले व कोल्हान से सटे खूंटी संसदीय क्षेत्र के सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां थाना से 200 मीटर की दूरी पर देर रात नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय को बम से उड़ा दिया है.

बताया जाता है कि चार की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश नक्सलियों ने पहले कार्यालय में मौजूद चार लोगों को बंधक बनाया, उसके बाद आईडी ब्लास्ट कर दिया. हालांकि ब्लास्ट में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन कार्यालय का पिछला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसपी, एसडीपीओ समेत सभी पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध एसपी ने साफ कर दिया है कि इस घटना में स्थानीय महाराज प्रमाणिक दस्ते का हाथ है.

वैसे इस घटना के बाद जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. वहीं स्थानीय लोगों में दहशत नजर आ रहा है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत क्या हो सकता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खूंटी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को सांत्वना दी.

You might also like

Comments are closed.