Abhi Bharat

चाईबासा : विधायक गीता कोड़ा का प्रयास लाया रंग, अब डांगवापोसी जक्शन से सीधे राजकीय रामतीर्थ प्रर्यटक स्थल पहुंचेंगे श्रद्वालु

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक गीता कोड़ा के अथक प्रयास के कारण आखिरकार जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के सियालजोड़ा, डांगवापोसी, भनगांव, कलैया व बड़ानन्दा पंचायत के हजारों लोगों की वर्षो पुरानी मांग पुरी हो ही गई. वहीं गीता कोड़ा के प्रयास से बहुचर्चित तीर्थ स्थली रामतीर्थ धाम तक पहूंचने का बेहतर मार्ग मील गई है.

सबसे अहम बात यह है कि पीडब्लुडी सड़क हाटगम्हरिया से बराईबुरू मुख्यपथ जो बड़ानन्दा से रामतिर्थ धाम होते हुए भाया डांगवापोसी रेलवे जक्शन को जोड़ने वाली सड़क का एक फेज पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है. वहीं इसी मार्ग का दुसरी फेज पर भी सड़क निर्माण कार्य शिघ्र शुरू की जायेगी. इस निर्माण कार्य को विधायक गीता कोड़ा के द्वारा सरकार के समक्ष मांग रखी गई थी. गीता कोड़ा की इस मांग को देखते हुए सरकार ने हरी झण्डी देते हुए योजना को स्वीकृति दे दी है. अब इस सड़क निर्माण का कार्य को विभाग के द्वारा टेंण्डर प्रक्रिया में डालने का प्रारूप तैयार कर ली है. इस सड़क के निर्माण होते ही झारखण्ड राज्य से सटे पड़ोस के ओड़िशा के क्योंझर जिला का चंपुवा के लोगों को भी अब डांगवापोसी जक्शन से ट्रेन पकड़ने की सुविधा मिलेगी. साथ ही लघु उत्पादन करने वाले व्यपारियों को जहां एक बड़ा बाजार मिलेगी वहीं बेरोजगारों को भी रोजगार का अवसर मिल पायेगा.

ज्ञात हो कि करीब नौ किमी सड़क का निर्माण होते ही लोगों को मुख्य सड़क से सीधे अच्छी कनेक्टिविटी का साधन मिलना शुरु हो जायेगा. इधर इस अशाय की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर उठ गई.वहीं गांव के सनत प्रधान, प्रभात प्रधान, जितेंद्र पुर्ती, सोनाराम जेराई, दुश्यिंत खिलाड़, गोपाल प्रधान, भरत गोप, सुखदेव महतो व घन्शयाम बोबंगा आदि ने कहा कि इस योजना का स्वीकृती मिलने से हम लोग बहुत खुश है और हमलोग क्षेत्रीय विधायक गीता कोड़ा का अभार प्रकट करते हैं कि हम ग्रामीणों की मांग को सरकार के समक्ष रख कर पुरा कराया. इसके लिए हम ग्रामीण तहेदिल से उनका स्वागत करते है.

You might also like

Comments are closed.