Abhi Bharat

चाईबासा : माओवादी सदस्य वीर सिंह मुण्डा उर्फ तरूण हाईबुरू गिरफ्तार, नक्सली पर्चा व बैनर बरामद

संतोष वर्मा

चाईबासा में भाकपा माओवादी सदस्य वीर सिंह मुण्डा उर्फ तरूण हाईबुरू द्वारा सोमवार को कराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सली पर्चा व बैनर साट कर दहशत फैलाने के पहले ही रविवार की शाम कराईकेला पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

इस सबंध में पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि नक्सली सदस्य तरुण हाईबुरू कराईकेला थाना क्षेत्र में कल पोस्टर बैनर साट कर दहशत फैलाने वाला है. इसी सुचना पाकर पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा नें त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ने के लिए योजना बनाते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और सार्थक भी हुई पुलिस. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य वीर सिंह मुण्डा उर्फ तरूण हाइबुरू सा भरंडिया थाना कराईकेला जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा स्कूटी संख्या जेएच 06 एम 1300 से भरंडिया से नकटी जा रहा है जो अपने साथ पोस्टर पर्ची बैनर रखा हुआ है. जिसे नकटी तथा आस पास के क्षेत्रों में रात्रि मे लगा सकता है. इस आशय का सन्हा दर्ज किया तथा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए टीम के साथ प्रस्थान किया. नकटी पहुंचने वाले ही थे कि पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. नाम पता पुछने पर पकड़ाया व्यक्ति ने अपना नाम तरूण हाईबुरू गांव भरंडिया थाना कराईकेला जिला चाईबासा का रहने वाला बताया. तलाशी लेने के क्रम में तरूण हाईबुरु के स्पोर्टस पैंट के बायें पैकेट से पर्चा तथा स्कूटी से बैनर व एक किताब बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया.

एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जीवन कंडूलना, सुरेश सिंह मुण्डा, झुपू गगराई, महाराज प्रमाणिक के कहने पर संगठन को मजबूत करने के लिए लेवी वसूलने, पार्टी का प्रचार प्रसार तथा संगठन में काम करते है. पकड़ाये नक्सली सदस्य के विरुद्ध सोनुवा, टोकलो व टेबो थाना में नक्सली वारदात में शामिल होने का मामला दर्ज है. छापामारी दल में पुअनि कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद, सअनि प्रभुदान कुजूर, नरेश कुमार रमण, शौकत अली, बबलू लकड़ा रामाधार सिंह तथा आरक्षी इंद्रजीत किस्कू, चालक आरक्षी मानसिंह हाईबुरू व प्रभात कुमार गोप शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.