Abhi Bharat

चाईबासा : आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निःशुल्क गोल्डेन कार्ड और अटल मुहल्ला क्लिनिक का शुभारंभ

संतोष वर्मा

चाईबासा में शुक्रवार को भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का सपना सर्वे भवंतु निरामया को पूरा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) अंतर्गत निःशुल्क गोल्डन कार्ड वितरण अभियान एवं हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अटल मुहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल परिसर में जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस के द्वारा निःशुल्क गोल्डन कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम 16 सितंबर से 25 सितंबर 2019 तक संचालित रहेगा.

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री रामचंद्र सहिस, स्थानीय विधायक एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री के द्वारा सांकेतिक रूप से मुकुंद लाल विश्वकर्मा, सविता जेना, गीता जेना, रश्मि टोप्पो एवं नंदनी देवी को निःशुल्क कार्ड देकर अभियान का शुभारंभ किया गया. अपने अभिभाषण में मंत्री ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार के द्वारा पूरे राज्य की जनता को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आज गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। विकसित राज्य होने की पहली शर्त है कि राज्य के नागरिक स्वस्थ हों. इस योजना के शुभारंभ से राज्य के हर एक गरीब एवं पिछड़ी जाति के परिवार को इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी. इस गोल्डन कार्ड की मदद से राज्य की जनता सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज मुफ्त में करवा सकती है. उन्हें अब किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. केंद्र सरकार के द्वारा संचालित यह योजना अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, इसमें हर एक व्यक्ति को इलाज के लिए पांच लाख तक की राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी.

इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीपक बिरूवा, जेबी तुबिद, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मंजू दुबे उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.