चाईबासा : आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर कोल्हान डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
संतोष वर्मा
चाईबासा में मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सिंहभूम (कोल्हान) कुलदीप द्विवेदी की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा-2019 के सफल संचालन हेतु विधि-व्यवस्था से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि आज आगामी चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के पदाधिकारी के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान हमारी क्या चुनौतियां होंगी एवं उनसे कैसे निपटा जाएगा इस बिंदु पर विशेष रूप से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि आगे इसी तरह से आपसी समन्वय के साथ हम लोग काम करेंगे और एक बेहतर एवं भयमुक्त वातावरण के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.
वहीं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित प्रारंभिक तैयारियों से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा किया गया है. चुनाव आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन ससमय किया जाएगा और जिले में निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ किया जा सके.
बैठक में सीआरपीएफ के डीआईजी हनुमंत रावत, जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा सहित जिले के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जिले अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Comments are closed.