चाईबासा : महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत के लिए झाझुमों ने कसी कमर
संतोष वर्मा
चाईबासा में सिंहभूम सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए मगंलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पांचो विधायको की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर कुमारडुंगी के मधुवन में झामुमो ने मझगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित किया. जिसमें झामुमो के विधायकों और जिला कमिटी ने मिलकर, सिंहभूम लोकसभा सीट पर यूपीए महागठबंधन का जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी.
बता दें कि जिला में झामुमो के सभी विधायकों, जिला संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा और मोदी सरकार को देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताते हुए महागठबंधन का जीतना जरुरी बताया. इसके लिए उन्होंने महागठबंधन के साझा प्रत्याशी को झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का सलाह दिया और कहा कि ऐसा होने पर सिंहभूम संसदीय सीट से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगा. उन्होंने दावा किया कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है अतः देशहित और राज्यहित में झामुमो के सभी नेता और कार्यकर्ता तथा सिंहभूम की जनता महागठबंधन को जिताने के पक्ष में मन बना चुके हैं.
बैठक में जिला के सभी झामुमो विधायक, दीपक बिरुवा, निरल पुरती, जोबा माझी, शशिभूषण सामड ,पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जिला सचिव सोनाराम देवगम, समेत जिला समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं केन्द्रीय समिति के सदस्य गण उपस्थित थे. बैठक का अध्यक्षता स्थानीय विधायक निरल पुरती और संचालन कुमारडुंगी प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शशिभूषण पिंगुवा ने किया.
Comments are closed.