चाईबासा : जगन्नाथपुर पुलिस तेज रफ्तार से चलने वाली वाहनों पर लगाएगी ब्रेक, सड़क पर नजर आयेगें लोहे का बैरिकेड
संतोष वर्मा
चाईबासा में चिकने सड़क पर सरपट दौड़ती वाहनों तथा सड़क हादसा पर नियंत्रण पाने के लिए जगन्नाथपुर पुलिस लोहे का बैरिकेड्स लगाने की तैयारी कर ली है. इस तैयारी को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक द्वारा पहली बार प्रयास की गई है.
मालुम हो कि इन दिनो ट्राफिक नियम के विरूद्व तेज रफ्तार से बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे तथा दो पहिया वाहन चलने के कारण आये दिन सड़क हादसा हो रही है. जिसके कारण हर दिन जिले में कहीं ना कहीं काल के गाल में लोग समा रहें है. इन सभी घटनाओं को देखते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक द्वारा जगन्नाथपुर शहर में तेज रफ्तार से चलने वाली वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी किया गया है. जिला वबड़े शहरों में अक्सर यह लोहे के बैरिकेड देखने को मिलेगा. जिस पर जगन्नाथपुर पुलिस आपकी सहायता में रहने का संदेश भी लिखा होगा.
गौरतलब है कि बाजार हाट के दीन भी काफी भीड़ होती है जिसके कारण वाहनों का प्रवेश होना लोगों के लिए असुरक्षीत महसुस होती है. मधुसुदन मोदक ने लोगों की सुविधा और धिमी गती में शहर के अंदर बड़े व छोटे वाहनों का प्रवेश होने के लिए यह प्रयास है जगन्नाथपुर पुलिस की. अब तक इस तरह का प्रयास नहीं किया गया था जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा, लेकिन सड़क सुरक्षा नियम को देखते हुए मधुसुदन मोदक नें यह कार्य करने की तैयारी कर ली है और यह बैरिकेडिंग शहर में तेज रफ्तार के बजाय नियंत्रण गती में प्रवेश करने का कार्य करेगी.
Comments are closed.