Abhi Bharat

चाईबासा : जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

संतोष वर्मा

चाईबासा में रविवार को युवा कांग्रेस के तत्वधान में जिला कांग्रेस भवन चाईबासा मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एवं जिला अध्यक्ष सहित कुछ वरिष्ठ कांग्रेसजनों के द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने से उत्पन्न स्थिति पर विमर्श करने हेतू एक बैठक सह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई.

विदित हो कि बैठक में मुख्य रूप से है जिला यूथ कांग्रेस, जिला महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, जिला ओबीसी प्रकोष्ठ, जिला आरटीआई, जिला कोऑपरेटिव, ओबीसी प्रकोष्ठ, जिला एसी कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, जिला कांग्रेस कीड़ा प्रकोष्ट, जिला मत्स्य कांग्रेस, नगर कमेटी, कांग्रेस थाना अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कांग्रेस फुटपाथ कांग्रेस जिला कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला प्रवक्ता जितेंद्र ओझा, प्रदेश महासचिव स्वास्थ विभाग त्रिशानु राय, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम गागराई, सनातन बिरवा, महावीर बीरूली, अशोक बारीक, कमल लाल राम एवं उपरोक्त मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा चेयरमैन उपस्थित थे.

उक्त संवाददाता सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम और मार्गदर्शन पर अडिग रहने के प्रति एकजुटता दर्शाए साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत जिला कमेटी का शीघ्र अति शीघ्र गठन करने की मांग रखी. कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के द्वारा माननीय सांसद गीता कोड़ा पर आरोप लगाने का खंडन करते हुए तृषा नूराय ने कहा कि पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु हताशा में बेबुनियाद बात कर रहे हैं. वहीं वरीय उपाध्यक्ष मुकेश ने कहा कि चुनाव के समय पार्टी छोड़कर जाना असली कांग्रेसियों की पहचान नहीं है. युवा मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि पार्टी के नीतियों का युवा शक्ति के द्वारा जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा और कुछ लोग के जाने आने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के दीनबंधु बोयपाई, शिवकर बोयपाई, पूर्णचंद्र कायम, अविनाश कोडा, संदीप शनि देव गम, लक्ष्मण हंसदा, सुगना सामड एवं नगर संयोजक विकास वर्मा,लाल जी शर्मा,राजु कारवाँ,नीरज झा, चन्द्रशेखर दास, संतोष सिन्हा, शकीला बानो, विश्वनाथ तामसोय, विवेक विशाल, चन्द्रमोहन गौड़, सोनाराम बोदरा, बागुन आल्डा, गोपाल बोदरा, गूरूचरण सामड, गोविन्द पाट पिंगुआ, सनातन सवैया, राजेश दास, सलिम खान, दीकु सवैया सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे.

You might also like

Comments are closed.