Abhi Bharat

चाईबासा : मछली में नमक कम होने पर पति ने डांटा तो पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल के प्रखंड मुख्यालय के झीलपाई गांव में शुक्रवार को शाम मे पास के पहाड़ी पर एक 35 वर्षिय महिला के फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इधर शव को पेड़ से लटकने की सूचना जगन्नाथपुर पुलास को जब मालूम हुई तो पुलिस घटना स्थल पर पहूंच कर मामले की छानबीन की तो मामला का खुलासा हुआ. मृतका की पहचान सोनू जेराई की पत्नी झींगी जेराई के रूप में की गई.

वहीं पुलिस जब सोनु जेराई को पुछताछ के लिए ले गई तो पता चला की शुक्रवार को सोनु जेराई मछली खरीद कर लाया था, जिसे बनाने के लिए सोनु ने अपनी पत्नी को कहा. मृतका द्वारा मछली बनाने के पहले सोनु और पत्नी झींगी जेराई एक साथ बैठ कर हड़िया पी और इसी बीच मछली में नमक देना भूल गई. इधर सोनु हड़िया पीने के बाद झीगीं से खाना खाने के लिए मांगा तो झींगी ने मछली भात खाने के लिए दिया और खुद भी खाने के लिए बैठी .उसी समय सोनु ने मछली में नमक नहीं होने की बात को लेकर मृतका को डाट फटकार किया. पति द्वारा डाट फटकार करने के बाद सोनु नशे के हालत में सो गया और झींगी जेराई गुस्सा होकर घर से बाहर चली गई. बाद में घर के पास ही छोटा पहाड़ है जिस पर चढ़ कर एक गाछ के टहनी में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.

इधर, जब दुसरे दीन जगन्नाथपुर पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस घटना स्थल पहुंच कर सोनु से पुछताछ किया तो सोनु ने कहा कि मछली में नमक कम दिया था. उसी को लेकर थोड़ा डाटे तो पहाड़ के उपर चढ़ कर फांसी लगा के मर गई क्या करें हम. बाद में जगन्नाथपुर पूलिस ने मृतका के पिता को बुलाया, जो सानंनदा में रहता है और 65 वर्ष का बुढ़ा है. पिता से पुछताछ की गई तो मृतका के पिता ने कहा कि पहले ही हमारे उपर दो बच्चे को बोझ है और यदी दमाद को जेल भेज दिजियेगा तो इसका भी चार बच्चा का भार मुझे ही उठाना पढ़ेगा तो हम कहां से इन लोग का परवरिश करेगें. छोड़ दिजिये जो होगा समझेगा. बाद में सभी मामले को देखते हुए इस मामला को लेकर जगन्नाथपुर थाना में आत्महत्या करने को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया. जिसे बाद में शव का अंतपरिक्षण करने के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.