Abhi Bharat

गोपालगंज : फोकानिया की परीक्षा देने आयीं तीन बहनों के लापता होने को लेकर जन अधिकारी पार्टी ने किया प्रदर्शन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज शहर से अपहृत तीन बहनों का सात दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं उनकी बरामदगी की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने दुसरे दिन भी जमकर प्रदर्शन किया और गोपालगंज पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर अपहृत बच्चियो को बरामद करने की मांग की है.

बता दे कि नगर थाना के चीनी मिल रोड से बीते 27 अगस्त को फोकनिया की परीक्षा देने आई तीन बहने रहस्यमय ढंग से दिनदहाड़े गायब हो गयी थी. तीनो लड़कियो के गायब होने के बाद उनका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. जबकि पीड़ित परिजनों ने नगर थाना में तीनो बच्चियो के अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज काराई थी. इस एफआईआर दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी नगर थाना पुलिस अपहृत बच्चियो की बरामदगी तो दूर अभी तक उनका लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पायी है.

वहीं नगर थाना पुलिस के खिलाफ रविवार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़को पर उतरे और जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियो ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव नेयाज अहमद ने बताया कि उनके ही गाँव और पड़ोस की तीन बहनों का अपहरण कर लिया गया. लेकिन इन तीन बहनों का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. वही इस मामले में नगर थाना पुलिस ने अखबारों में गलत बयानबाजी की है. जिससे पुलिस की मंशा साफ़ झलकती है. प्रदेश महासचिव ने गोपालगंज पुलिस को अगले 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. और कहा है की अगर अपहृत बरामद नहीं किये जाते है तो थाना का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.