Abhi Bharat

चाईबासा : नोवामुंडी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का पूर्व सीएम मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन

संतोष वर्मा

चाईबासा के नोवामुंडी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर और स्वामी विवेकानंद के फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कॉलेज परिवार के द्वारा हर्षोल्लास से सांस्कृतिक तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक गीता कोडा का स्वागत किया गया और बुके देकर एवं मैच पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को शुरू करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा ने कालेज भूमि दानदाता विक्रम सुरीन के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम मे कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बहुत तरह के कार्यक्रम संगीत कार्यक्रम नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. छात्रों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा ने कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया.

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों अभिभावक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड8 और विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि शिक्षा को अक्षर ज्ञान तक सीमित ना किया जाए उसे और विस्तारित करने की आवश्यकता है. छात्रों को अपने अंदर की कल्पना शक्ति को बेहतर तरीके से निखारने की आवश्यकता है, शिक्षण संस्थानों को भी केवल शिक्षा का व्यापारी करण में ध्यान नहीं देना चाहिए, शिक्षा में संस्कार संस्कृति जैसे मूल्यों को भी समाहित करने की आवश्यकता है. शिक्षण संस्थान से निकलने के बाद छात्र केवल अक्षर ज्ञान की पोटली ना बनकर एक सभ्य स्वस्थ और उन्नत समाज मे अपना भागीदारी सुनिश्चित करने वाले व्यक्तित्व निर्माण की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में साथ में टिस्को जीएम मनीष मिश्रा, टिस्को चीफ आर पी मल्ली, अनिल खेरवाल, निसार अहमद, जगन्नाथपुर हाई स्कूल प्रिंसिपल इम्तियाज नाजिम, नोआमुंडी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मनोजित विश्वास, पांडू सुरीन, सनत प्रधान, घनश्याम हेम्ब्रम, नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, कांग्रेस क्रीडा सेल के नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहन दास, जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, अरुणाभा कर, प्रिंसिपल डीएवी स्कूल, मुरारी वैद्य जी, राना और काफी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.