Abhi Bharat

चाईबासा : मकर संक्रांति पर पांच बच्चों व महिला ने खाया विषाक्त भोजन, स्थिति नाजुक

संतोष वर्मा

https://youtu.be/23n6hlUwcsQ

चाईबासा में मकर संक्रांति के अवसर पर छोटा धनसारी गांव में मकर मेला लगा था. उसी दौरान किसी ने चना, समोशा और आलुचप में जहरीला पदार्थ मिलाकर छोड़ दिया था जिसे पांच बच्चों व एक महिला ने देख खाया और बीमार पड़ गए. जिन्हें तत्काल कुमारडुंगी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उनकी स्थिति चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. जहां इनका इलाज जारी है.

वहीं पांच बच्चों के विषाक्त भोजन खाने की खबर सुनकर जहां धनसारी गांव में दहशत व्याप्त है. वहीं मझगांव विधानसभा के पूर्व विधायक बडकुंवर गागाराई और झाममुो विधायक निरल पूर्ति के प्रतिनिधि सुनील सिरका तत्काल अस्पातल पहुंचे. लेकिन अस्पातल में डाक्टर और कर्मी नदारत होने के कारण स्वयं इन लोगों ने ही बच्चों को एंबुलेंस से उतार कर अस्पताल के बेड तक पहुंचाया.

कुमारडुंगी के धनसारी से एंबुलेंस में चाईबासा तक लाने वाले 108 एंबुलेंस के चालक ने बताया कि गांव में किसी के द्वारा शराब के साथ चना और समोसा छोड दिया गया था, उसी को खाने से बच्चे बीमार हुए हैं. चना और समोसा को सुघने से कीटनाशक दवा की गंध आ रही थी. जिससे साफ है कि खाने की वस्तु में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था. भाजपा और झामुमो दोनों नेता ने इसे एक साजिश बताते हुए पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

You might also like

Comments are closed.