Abhi Bharat

चाईबासा : भाजपा का कोल्हान प्रमंडल बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित

संतोष वर्मा

चाईबासा के एसोसिएशन ग्राउंड में शुक्रवार को भाजपा का कोल्हान प्रमंडल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में का शुभारंभ जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई , भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सामूहिक वंदेमातरम गान के साथ बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के प्राम्भ में सभी मंचस्थ नेताओ का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर व किया गया.

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन जोहार से अपने संबोधन प्रारंभ किया. 14 विधानसभा के लगभग 4000 से अधिक बूथों के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में मौजूद थे. उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा देश में जितने भी राजनीतिक दल है क्या ऐसा सम्मेलन करने की ताकत उन्हें है अगर यह ताकत है तो सिर्फ भाजपा में हैं. हमें गर्व करना चाहिए हमें सौभाग्य मानना चाहिए कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल जिनकी संख्या आज 17 करोड़ है और यह 17 करोड़ से पहले हमारी संख्या 11 करोड़ थी. हमने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और 54 दिनों में कार्यकर्ताओं का जी तोड़ मेहनत से आज पार्टी 17 करोड़ कार्यकर्ता वाले पार्टी है लगभग 185000 कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह के लिए घर छोड़कर पार्टी के लिए काम किया. आज सभी दल भारत के जितने भी पार्टियां हैं लगभग सभी दल परिवारवाद के प्रकोप से ग्रसित है, सिर्फ भाजपा ही प्रजातांत्रिक तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा हमारे दल में पिता या परिवार के प्रभाव से या मेहरबानी से कोई कुछ नहीं बनता यहां योग्यता व कर्म से ही अध्यक् होते है सभी हमारे यहां पोस्टर चिपकाने वाला वॉल राइटिंग करने वाला भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता है और सभी इसी तरह से आगे बढ़े हैं. 1952 से आज तक करोड़ों कार्यकर्ताओं के तप से बनी पार्टी है. हम नारा लगाते जो कश्मीर हमारा है, सारा का सारा है. ऐसे कई कार्यकर्ताओं ने हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे रहते धारा 370 हटाई गई. आप सभी के ताकत से क्योंकि इस देश की जनता पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर 303 की संख्या बनाने काम आपने किया, आपने फैसला किया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व अमित शाह की रणनीति से हुआ.

उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने से जितने आप उससे ज्यादा जम्मू-कश्मीर के लोग है. जम्मू कश्मीर में आदिवासी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं क्योंकि धारा 370 परिसीमन को रोकती थी, अब 370 हटने पर परिसीमन होगी तो वहां भी आदिवासी को सीटें मिलेंगी. आप सभी लोगो बताइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार जम्मू-कश्मीर में आदिवासियों के हक को मिलेगा जो अब तक नही मिलता था. वहीं दलितों के अधिकार से वंचित किया गया था तथा धारा 370 दलित भाइयों को भी अपना अधिकार मिलेगा. कांग्रेसी से पूछिए 70 सालों से घड़ियाली आंसू बहा कर दलितों और आदिवासियों का अधिकार से वंचित रखा गया था. हमारे नरेंद्र मोदी जी के सरकार ने रघुवर दास जी के सरकार में आदिवासी, किसान ,महिलाओं के सशक्तिकरण का काम किया है. मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास हुआ है. किसान को सम्मान दिया, उनको आमदनी बढ़ाने के प्रयास हुए सड़कों का जाल बिछाया ,नक्सलवाद को रोक लगाई. डबल इंजन की सरकार से झारखंड का भला हो रहा है. दोनों की ताकत मिलकर नए विकास के आयाम गढ़ रहे हैं. हमारे पास नेता भी हैं, नीति भी है, नियत भी है कार्यकर्ता भी है, कार्यक्रम भी है और वातावरण भी है. बाकी किसी भी पार्टियों के पास ना तो नेता है ना नीति है और न नियत है. क्योंकि उनके कुछ नेता या तो जेल में है या जेल में है. आने वाला विधानसभा चुनाव हम सबको मिलकर जमीन पर काम करना है. वातावरण में अपने पक्ष में है और उसे ईवीएम में डालना है यही संकल्प सभी कार्यकर्ताओं को लेना है.

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है, और आज यह सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में संभव हुआ है ,हम उनकी आभारी होंगे. लंबे कालखंड में राजनीतिक कूटनीतिक दृष्टि से जो स्थान आज अंतरराष्ट्रीय जगत में प्राप्त किया है. स्वालंबन हुआ है भारत अपने आप में स्वालंबन हुआ है नागरिकों में आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति बढ़़ी है. 2014 के बाद से प्रारंभ हुआ 19 में पूर्ण बहुमत के साथ विश्व विजय के तरफ बड़े हैं हम आगे बढ़ रहे हैं. इस योगदान मोदी जी के दिन रात एक कर मेहनत से प्राप्त हुआ. उन्होंने पूरे भारत को जागते हुए का आवाहन किया और कहा कि हमने 100 दिन की सरकार ने धारा 370 जम्मू कश्मीर के 11 परसेंट आदिवासियों के अधिकार से वंचित कर रखा जा रहा था जिसे मोदी जी ने हटाकर उन सभी आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया, परंतु धारा 370 का विरोध कांग्रेसी किया यहां के सांसद द्वारा किया गया विरोध में वोट किया. हमारी सरकार ने नवोदय के तर्ज पर केंद्रीय सेंट्रल स्कूल एकलव्य विद्यालय कोल्हान के सभी प्रखंडों में खुलेगा. जिसका काम प्रारंभ है. क्योंकि शिक्षा हमारी सबसे बड़ी पूंजी है विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर मजबूत से ऐसे काम करने की आवश्यकता है. कश्मीर से कन्याकुमारी सब एक है और हम सभी ससक्त हैं. हर गांव ससक्त हैं हर परिवार ससक्त हैं मजबूत हो हर नागरिक सशक्त और इसके लिए हम काम कर रहे हैं. इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा इस विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य है 65 से पार, सरकार हमारा फिर से बने इसके लिए बूथ की मजबूती पर ध्यान देना है. हमारा नारा है बूथ जीता चुनाव जीता ,लक्ष्य लेकर हम कार्य करें कार्यकर्ता अपने विधानसभा में अपने विधानसभा जीते, इसका प्रयास करना है, 2014 से लगातार कई योजनाओं के माध्यम से झारखंड की जनता को लाभ दिया है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी निश्चित समय में कार्यकर्ताओ के मेहनत से बने. सरकारआज आज महिलाओं माताओं बहनो को धुआं से वंचित कर उजला योजना के साथ महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आवास योजना के तहत इस समय में आवाज देने का प्रयास किया. यह सरकार झारखंड के लिए विकास के लिए काम कर रही है और हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी हमारे रहते आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता. विपक्षी जनता को बरगलाने का काम नहीं करें. जनता को लूटने का काम झामुमो ही करता है. झामुमो कांग्रेस के लोग जनता को गुमराह नहीं करें. हमें सावधान रहना चाहिए, जनता को सावधान करना जरूरत है इसकी भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता लोगों से लोगों को सावधान करें. कोल्हान की 14 की 14 सीटों को जीतने का संकल्प लेकर आज इस स्थान से हम अपने अपने क्षेत्र में जाए.

बिहार सरकार के मंत्री झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा झारखंड में भाजपा ने राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है तो आप जैसे कार्यकर्ताओं के चलते हैं. हमें इस बार 65 प्लस का लक्ष्य लिया है जिसे हम सबको मिलकर पाना है. आप हमें सबको पन्ना प्रमुख बनाना है, हर बूथ को मजबूत करना है. आप सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि आप सबों ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने जी जान से जुड़े हैं.

कार्यक्रम का संचालन राज्यसभा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री नीलकंठ मुंडा, सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, राज सभा सांसद समीर उरांव, देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, विनोद श्रीवास्तव, अशोक सारंगी, जेबी तुबिड, विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक मेनका सरदार, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, मनीष राम, चंडी चरण साव, उदय सिंह देव, रामबाबू तिवारी, शैलेंद्र सिंह, मंगल से पूर्व विधायक बड़कुवर गागराई, मंगल सोय, सिदेश्वर बानरा, दिनेश यादव हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.