Abhi Bharat

चाईबासा : भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण गिलुआ ने भरा नामांकन पर्चा, मुख्यमंत्री रघुवर दास व मंगल पांडेय ने नामांकन सभा में की शिरकत

संतोष वर्मा

https://youtu.be/kBXub0faWFs

चाईबासा में सोमवार को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने अपना नामांकन परचा दाखिल कर दिया. इससे पहले चाईबासा की सडकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलुस निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

बता दें कि चाईबासा का पूरा शहर आज भाजपा और भगवा रंग के झंडे से पट गया था. हर तरफ मैं भी हूँ चौकीदार की टोपी लगाए और हाथ में भाजपा का झंडा लिए भाजपा कार्यकर्ता नजर आ रहे थे. बड़ी संख्या में लोग हाथ में भगवा और श्री राम का झंडा लिए समर्थक शामिल थे. रोड शो के बाद चाईबासा गाँधी मैदान में की ओर से एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीएम रघुवर दास, झारखण्ड भाजपा प्रभारी मंगल पाण्डेय और झामुमो के बागी विधायक जयप्रकाश पटेल शामिल हुए.

वहीं सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि तीनों का गठबंधन झारखण्ड विरोधी है. शिबू सोरेन ने नरसिम्हा राव की सरकार को बचाने के एवज में कांग्रेस से दो करोड़ रुपया लिया. जबकि राजद ने अपनी लाश पर झारखण्ड बनाने की घोषणा की थी. आज यही तीनों एकजुट हो गए हैं. वंशवाद और परिवारवाद पर निशाना साध कर कहा कि तीनों पार्टी लोकतंत्र के बजाये परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देती है. इस बार 2019 का चुनाव वंशवाद और लोकतंत्र के बीच है.

You might also like

Comments are closed.