Abhi Bharat

चाईबासा : मझगांव कस्तरूबा गांधी विद्यालय से 55 छात्राएं भागी, पुलिस तलाश में जुटी

संतोष वर्मा

पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा के मझगांव प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय से सुबह दौड़ने के नाम पर दसवीं क्लास की 68 छात्राएं निकली और दौड़ते दौड़ते हीं उनमे से 55 लड़कियां भाग खड़ी हुई जो वापस नहीं लौटी. इधर जब इसकी सूचना स्कूल को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानिय मझगांव थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधिक्षक आदी को विद्यालय के वार्डेन संगिता कुजूर के द्वारा दी गई है. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मझगांव पुलिस विद्यालय पहूंच कर मामले की जांच करने मे जूट गई है.

लड़कियों ने बताया कि उनके जो शिक्षक है अंशकालिक उन्हें हटाया जा रहा है. जिसके विरोध में उन लोगों ने विद्यालय से भागने का निर्णय लिया. छात्राओं का कहना है कि शिक्षक नहीं रहने से उनकी पठन पाठन में काफी कठिनाई होगी. जिस वजह से वह लोग स्कूल छोड़कर भाग रही है.

ज्ञात हो कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय से 68 छात्राओं के भाग जाने के बाद 13 छात्राएं वापस स्कूल पहुंची. जबकि शेष 55 छात्राएं अभी भी स्कूल नहीं पहुंची है. पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है. कस्तूरबा गांधी की वार्डन संगिता कुजूर ने बताया कि लड़कियां स्कूल से महज 2 से 3 किलोमीटर के रेडियस में देखी गई है. जिसे पुलिस खोजने निकल चुकी है. साथ ही यह भी जानकारी दी गई की वापस आई छात्राओं नें पुलिस के समक्ष ब्यान दी है की हम लोग किसी के बहकावे में आकर विद्यालय से नहीं भागें है, खूद अपनी स्वेच्छा से भागें है.

गौरतलब है कि 2018 में हुई मैट्रीक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे द्वारा खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी. इसी बैठक में प्रदीप चौबे नें शिक्षा स्तर व शिक्षापूर्ण गुणवक्ता छात्राओं को दिलाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विद्यालयों में पढ़ा रहें पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था और कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिक्षक को निर्देश दी गई थी. इसी निर्देश के आलोक में मैट्रिक के परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने के आरोप में जिले के मझगांव, जगन्नाथपुर व तांतनगर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पाये गए थे. वहीं डीएससी द्वारा 3/8/2018 को मझगांव, जगन्नाथपुर व तांतनगर प्रखंड के कस्तुरबागांधी विद्यालयों के वार्डेन को चिन्हित अंशकालिक व पूर्णकालिक शिक्षक शिक्षाकाओं को हाटने के साथ साथ पूर्णकालिक शिक्षकों के विरुद्ध विभागिय कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. इसी आदेश के आलोक में मझगांव प्रखंड के कस्तुरबागांधी बालिका विद्यालय के वार्डेन द्वारा उन सभी अंशकालिक शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी किये जाने पर विद्यालय में अध्यनरत्त छात्राओं ने विद्यालय छोड़ कर भाग रही है. वहीं विद्यालय की वार्डन संगीता द्वारा बताया गया कि विद्यालय के वरीय शिक्षा पदाधिकारियों के आदेशानुसार चार शिक्षकों की सेवा मुक्त कर हटाया गया है. इसी कारण छात्राएं विद्यालय छोड़कर भाग रही है. जबकि हटाये गये सभी चार शिक्षक अंशकालिक थे और उनका एकरारनाम की अवधी भी समाप्त हो गयी है. अब नये सिरे से योग्य शिक्षकों की बहाली की जायेगी.

You might also like

Comments are closed.