Abhi Bharat

सीवान : लायंस क्लब ने ट्रैफिक पुलिस को दिया 10 रेनकोट

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सड़क जाम की भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए सुबह से लेकर रात तक चौक-चौराहों पर कड़ी मेहनत करने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बारिश के दौरान भींग कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी चौक चौराहे पर ट्रैफिक पोस्ट नहीं बना हुआ है. ऐसे में इन जवानों को बारिश से बचाने के लिए लायंस क्लब सीवान ने पहल करते हुए मंगलवार को 10 रेनकोट पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा को सौंपा.

ज्ञात हो कि सीवान एसपी से हुई बातचीत के बाद लायंस क्लब सीवान के अध्यक्ष अब्दुल हमीद, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष डॉ एमडी सादाब, पूर्व सचिव रामेश्वर सिंह, पूर्व सचिव निशांत सागर, डॉ अमज़द, डॉ एहतेशाम सहित अन्य लायन सदस्यों ने ट्रैफिक जवानों को रेनकोट देने की बात कही और मंगलवार को रेनकोट दे भी दिया. वहीं तत्काल कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अशोक कुमार को बुलाकर रेनकोट वितरण भी कर दिया. रेनकोट मिलने के बाद चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान बारिश में भी बिना भींगे अपनी ड्यूटी करते नजर आए.

पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें रेनकोट सौंपने वालों में लायंस क्लब के सचिव अरविंद पाठक, कोषाध्यक्ष विकास सोमानी, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता, लायन रूपेश कुमार, लायन एडवोकेट कबीर अहमद, लायन शमशाद अहमद, लायन अनुग्रह नारायण भारद्वाज, लायन पंकज कुमार व लायन डॉ शाहबाज उल हक सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.