Abhi Bharat

चाईबासा : वाहन चेकिंग के दौरान 22 किलो गांजा जप्त, अपराधी दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश के संगठित गिरोह के सदस्य

संतोष वर्मा

चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 22 किलो गांजा जप्त किया है. वहीं मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार अपराधी दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश के संगठित गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं.

बता दें कि सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश के आलोक में पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा पर अपराध नियंत्रण हेतु वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के क्रम में वाहन संख्या JH01CH-6681 मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की जांच की गई. जो झींकपानी की ओर से चाईबासा आ रही थी. गाड़ी की जांच की गयी तो जांच के क्रम में ड्राइवर सीट की बगल में आगे की सीट पर एक व्यक्ति अपने पैर के पास तीन बैग लेकर बैठा हुआ था. बैग को खोलकर देखने पर सेलो टेप से पैक किये हुये 10 गांजा के पैकेट पाए गए, जिसका कुल वज़न करीब 22 केजी पाया गया है. उक्त गांजा एवं गाड़ी को जप्त किया गया है.

गांजा लेकर परिवहन कर रहे गिरफ्तार युवको की पहचान रामलाल पेशरण महेंद्र साकिन सराय वृंदावन, थाना तरवां, एराबुजुर्ग, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई जबकि वाहन चालक, दुर्गा प्रसाद यादव, गिरिडीह बताया जा रहा है. पकड़े गए दोनो अपराधी दिल्ली और आंध्र प्रदेश के संगठित गिरोह के सदस्य बताये जा रहें हैं. बरामद गांजा विजयनगरम, आंध्र प्रदेश से दिल्ली ले जाया जा रहा था. इस संगठित गिरोह में दिल्ली एवं आंध्रप्रदेश के भी अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जांच की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.