Abhi Bharat

बोकारो : बैंक रॉबरी का मुख्य सरगना हसन चिकना मुम्बई से गिरफ्तार, 33.64 लाख नकद व साढ़े पांच किलो सोना बरामद

भाष्कर कुमार

झारखण्ड के बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी बड़े शातिर गिरोह के मुख्य सरगना हसन शेख उर्फ हसन चिकना को बोकारो पुलिस ने नौ दिन के अथक प्रयास से नवी मुंबई के नेरुल से गिरफ्तार कर अपने साथ बोकारो ले आय़ी है. वहीं गिरफ्तार बैंक रॉबरी का मुख्य शातिर सरगना हसन चिकना के पास से 33 लाख 64 हजार नगद और साढ़े पांच किलो ग्राम सोना भी बरामद किया गया है.

बता दें कि बोकारो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एसबीआई के 71 लॉकर तोड़कर करोड़ो की चोरी करने वाला गिरोह का मुख्य सरगना हसन चिकना नवी मुंबई में अपनी प्रेमिका के घर छुपा है. एसपी कार्तिक एस के द्वारा बनायी गयी तीन सदस्यीय दल डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा, इंस्पेक्टर बालीडीह कमल किशोर और पुलिस अधिकारी रंजीत कुमार ने नौ दिन मुंबई में रहकर नेरुल थाना की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरूवार को एसपी कार्तिक एस ने मिडिया को इसकी जानकारी दी. एसपी की माने तो इसके सभी 12 साथी पूर्व मे ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जिसमें इसकी पत्नी फिरदौसी और चिकना का साला भी शामिल है. अब पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना से पूछताछ कर चोरी के अन्य गहनो की बाबत जानकारी हासिल करेगी, ताकि जो पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के पास से जेवरात बरामद हुए और अन्य जेवरात को हसन चिकना ने कहां छुपाकर रखा है इसका पता लग सके.

वहीं गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस भी बोकारो पहुंची है. यूपी पुलिस के अधिकारी की माने तो 29 अप्रैल को हसन चिकना गिरोह ने यूको बैंक से जेवरात की चोरी की थी. इस मामले मे इसके छह साथियों की गिरफ्तारी भी यूपी पुलिस ने की है. अभी हसन चिकना से पूछताछ कर रिमांड पर लेने की बात कहीं.

You might also like

Comments are closed.