Abhi Bharat

सीवान : सिसवन के चैनपुर में बम मिलने के बाद पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, हर चौक चौराहे पर हो रही सघन तलाशी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के चैनपुर ओपी क्षेत्र स्थित बाजार में मंगलवार की सुबह बम मिलने के बाद से पुलिस काफी चौकस दिख रही है. बुधवार को यहां आते जाते हैं हर वाहनों पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर रखा और हरेक वाहनों की सघन जांच पड़ताल व तलाशी ली.

बताते चलें कि मंगलवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में गस्ती के दौरान चैनपुर पुलिस द्वारा छपरा जिले के भगवान बाजार थाने के दौलत गंज निवासी द्वारिका प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, भगवान बाजार थाने के अस्पताल चौक निवासी स्व अशोक प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह व भगवान बाजार थाने के रतनपुर निवासी बच्चा प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार  इन तीनो युवकों  नशे की हालत में हिरासत में लिया गया था. उसके बाद मंगलवार की सुबह 7 बजे ग्रामीणों द्वारा चैनपुर बाजार में दुर्गा चौक के पास नवदुर्गा मेडिकल  दुकान के पास बम होने की बात पुलिस की बताई गई. बम होने की बात सुनकर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने बम की बालू से घेराबन्दी कर अपने कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ता बुलाकर संध्या पांच बजे निष्क्रिय कराया. बम मिलने की खबर सुनकर मौके पर  जिला पुलिस एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पहुँच का माले की जांच की.

वहीं चैनपुर बाजार में बम मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है. बम मिलने से लोगो के मन मे डर बैठ गया है. लोगो मे बम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसको आतंकवाद से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ लोग क्षेत्रीय अपराधियों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई बता रहें हैं. बाजार में लावारिस हालत में बम पाए जाने से लोगों के मन में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस लगातार मार्च कर रही है और इस तरह की होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए लगातार तत्पर दिख रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिसवन और थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम चैनपुर ने बताया पुलिस की सबसे प्रथम ड्यूटी है आम जनों की सुरक्षा करना और इसमें हम लोग के तरफ से किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. दोनो थानाध्यक्षों ने लोगो से पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुए किसी भी अफवाह में नही पड़ने की बात कही.

You might also like

Comments are closed.