Abhi Bharat

सीवान : गुठनी के प्राथमिक विद्यालय चकियां में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

प्रवीण तिवारी

सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के चकियाँ गाँव स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षिका के लेट आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने  जमकर हंगामा किया और विद्यालय में ताला बंद कर दिया.

विदित हो कि जिले में जिलापदधिकारी के आदेशानुसार इन दिनों सभी निजी और सरकारी विद्यालय ग्रीष्म शत्र के चलते मॉर्निंग पाली यानी सुबह 7 बजे से चलाए जा रहें हैं. जहाँ शिक्षिका रेनू कुमारी 8.30 बजे विद्यालय पहुचीं थीं. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में प्रधानाचार्या के पद पर पदस्थापित शिक्षिका कुमारी रेनू का एकक्षत्र मनमाना राज्य चलता है. लोगों का कहना था कि ये हमेशा विद्यालय में देर से पहुचती है और छात्रों तथा अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया करती है. उसी गाँव की वर्ग पंचम की छात्रा शालू कुमारी ने बताया कि जब वह पांचवी कक्षा उतीर्ण की टीसी लेने विद्यालय पहुचीं तो उक्त प्रधानाध्यापिका ने पागल, जाहिल और गवाँर कह कर टीसी फाड़ दिया. वहीं कई लोगों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका की कार्य शैली ठीक नही है. ये मनमानी करती है और ग्रामीणों के कुछ कहने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाती है. वहीं शिक्षिका रेनू कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार और पूर्वाग्रह से ग्रसित है. विद्यालय में पदस्थापित रसोईया ने बताया कि माध्यान्ह भोजन मेनू के हिसाब से नही बनता और कई छात्रों को भोजन नही मिल पाता है.

आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा और प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सह एक मात्र शिक्षिका रेनू कुमारी के तबादले की मांग कर रहे थे. कुछ प्रबुद्ध व्यक्तियों और स्थानीय जनप्रतिनिधितों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीणोंने संबंधित पदाधिकारियों को लिखित शिकायत करने की भी बात कही.

You might also like

Comments are closed.