Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी चीनी मिल पर ग्रामीणों ने काटा बवाल, निर्माणाधीन दिवाल को तोड़ा

फाइल फोटो.

रोहित सिंह ‘शौर्य’

सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र स्थित चीनी मिल की जमीन को लेकर उपजे विवाद में शुक्रवार को एकबार फिर जमकर बवाल हुआ. मिल की जमीन की बिक्री और उसपर दुसरे लोगों के दखल कब्जे का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने वहां हो रहे निर्माण कार्य को ढाह दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

बता दें कि पचरुखी चीनी मिल की विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि बन रही दीवार के एक हिस्से को तोड़ डाला. इस दौरान पचरूखी प्रखंड प्रशासन पर भू-माफिया से मिले होने का आरोप लगाया गया. ग्रामीणों का कहना था कि कुछ अधिकारी मिल की जमीन को दूसरे के नाम से खरीदा है. लिहाजा अधिकारी भू-माफिया को नाजायज फायदा पहुंचा कर स्थानीय लोगों की हकमारी कर रहे हैं. स्थानीय निवासी परशुराम महतो उर्फ फाइटर बताते हैं कि एक ही जमीन की रजिस्ट्री एक ही विक्रेता से अलग-अलग लोगों द्वारा तीन बार कराई गई है. इसके अतिरिक्त वृहद पैमाने पर गैरमजरूआ जमीन को भी घेर लिया गया है. पशुराम महतो का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम पीछे नहीं हटेंगे और भू-माफिया को भगाकर ही दम लेंगे.

वहीं पचरूखी थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. वहां निषेधाज्ञा लागू करने के लिए पहले ही अनुशंसा भेजी गई है.

You might also like

Comments are closed.