सीवान : अनियंत्रित बस ने दो को कुचला, एक की मौत दूसरा गंभीर, विरोध में सड़क जाम

राकेश रंजन गिरि
सीवान में गुरूवार को एकबार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा की है. जहां एक अनियंत्रित बस ने दो लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने सीवान-तरवारा मार्ग को जाम करके सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शम शुरू कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि यह घटना तेज रफ्तार से आ रही बस अवधपुरी के कारण हुई है. लोग जिला प्रशासन से मृतक और घायल के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
वहीं घटना के बाद से मौके पर पहुंचे अधिकारी लोगों को समझाने मव लगें हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायल को भी उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.