सीवान : वैशाख शिवरात्रि पर मेंहदार मंदिर में जलाभिषेक करने गए वृद्ध की मौत, पूजा करने जा रही महिला ने बाइक से गिरकर तोड़ा दम
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को वैशाख मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर सिसवन थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध मेंहदार धाम स्थित बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं मंदिर में जलाभिषेक करने आये एक वृद्ध की चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गयी जबकि एक महिला की मौत मंदिर जाते समय रास्ते मे बाइक से गिरकर हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जामो थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय इंद्र देव गिरी अपने गांव से महेंद्र नाथ मंदिर जलाभिषेक करने आये थे. जलाभिषेक करने के बाद अचानक मंदिर परिसर में हीं उन्हें चक्कर आया और वहीं गिरकर उनकी मौत हो गयी.
वहीं दूसरी घटना में बाबा महेंद्र नाथ मंदिर में पूजा करने जाते समय एक महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गयी यह घटना हुसैैैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली बाजार के पास घटी. बता दे कि महिला अपने पति के साथ महेन्द्रनाथ मंदिर जा रही थी. सहुली बाजार में ब्रेकर पार करते समय महिला अचानक बाइक से गिर गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र छोटका मांझा निवासी नन्द जी सिंह की पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई.
Comments are closed.