Abhi Bharat

नवादा : मैट्रिक परीक्षा देने आ रहे छात्रों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दर्जन भर घायल

सुमित भगत “सन्नी”

नवादा में बुधवार को मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दर्जन भर परीक्षार्थी घायल हो गए. घटना कादिरगंज ओपी के माया बिगहा गांव के समीप घटी.

बताया जाता है कि नवादा-जमुई पथ पर कादिरगंज ओपी के माया बिगहा गांव के समीप मैजिक वाहन पलटने से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायलों में मैट्रिक परीक्षार्थी भी शामिल हैं. वे सभी वारिसलीगंज के एसएन सिन्हा कॉलेज परीक्षा देने जा रहे थे. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2018 बुधवार से सूबे के 1,426 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है. इसके लिए पटना जिले में 74 केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. प्रथम पाली में नौ लाख 289 और दूसरी पाली में आठ लाख 69 हजार 753 परीक्षार्थी हैं.

पहले दिन परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट लेट (पहली पाली में सुबह 10:00 तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे) से पहुंचने पर भी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. गुरुवार से निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचने पर ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा.

You might also like

Comments are closed.