Abhi Bharat

सीवान : यूसुफ हत्याकांड में जांच को पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, तलाशी के दौरान एक घर से मिला देसी कट्टा

एन के भोलू

https://youtu.be/lG4cl0Nbj-c

सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में शुक्रवार की रात गोली मारकर प्रतापपुर गांव निवासी यूसुफ खान की हत्या मामले में शनिवार को जांच करने डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची.

बता दें कि यूसुफ की हत्या के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने एएसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया और खुद मोनेटरिंग कर रहे है. शनिवार को आई डॉग स्क्वायड की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला घटनास्थल पर पहुँच सघन जांच पड़ताल किया. एएसपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड टीम में सिपाही रैंक का डॉग (कंग) की जांच के दौरान मुहल्ले में करीब आधा दर्जन घरो की तलाशी ली गई. जहां एक घर से देशी कट्टा मिला. अभी भी छापेमारी जारी है भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छापेमारी हो रही है. पूरा मुहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील ही गया है.

गौरतलब है कि मृत्तक सीवान के पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन का काफी करीबी था. वह शहाबुद्दीन का भतीजा बताया जा रहा है. शुक्रवार की रात अपराधियों ने दक्षिण टोला मुहल्ले के मोड़ पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.

You might also like

Comments are closed.