सीवान : पशु अस्पताल में पिछले पांच रोज से पड़ा है लावारिस मवेशी का शव, दुर्गंध से मुहल्लेवासियों का हुआ जीना मुहाल
नागेन्द्र तिवारी
सीवान में मवेशियों का इलाज करने वाला जिला पशु अस्पताल इन दिनों स्थानीय लोगों की समस्याओं का कारण बना हुआ है. वजह है पशु अस्पताल में पिछले कई दिनों से एक मवेशी की क्षत-विक्षत लाश का पड़ा होना.
बताया जाता है कि करीब पांच रोज पूर्व जिला पशु अस्पताल में एक व्यक्ति अपनी एक बीमारी मवेशी को इलाज कराने के लिए लेकर आया था. लेकिन अस्पताल में आने के बाद इलाज के पूर्व ही मवेशी की मौत हो गयी. जिसके बाद वह मवेशी के शव को वहीं अस्पताल परिसर में ही छोड़ कर चलता बना.
वहीं पशु अस्पताल में पिछले पांच दिनों से उक्त मवेशिबक शव पड़ा हुआ है जिसपर मख्खियां भिन्न भीना रहीं हैं. शव धीरे धीरे सड़ने लगा है और उससे भयानक दुर्गंध भी आ रही है. जिससे आसपास के मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है. वाबजूद इसके पशु अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा उसके शव को हटाया नहीं जा रहा है. पशु असपताल के नजदीक बसे लोग शव के सड़ने और उसकी दुर्गंध से किसी भयानक बीमारी के फैलने से परेशान हैं.
Comments are closed.