Abhi Bharat

रामगढ़ : विस्थापितों की समस्याओं को लेकर जिला पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित

खालिद अनवर

रामगढ़ समाहरणालय में विस्थापितों की समास्याओं को लेकर सोमवार को जिला पुनर्वास समिति की बैठक जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई.

बता दें कि रामगढ़ समाहरणालय में विस्थापितों की समास्याओं को लेकर जिला पुनर्वास समिति की बैठक जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में जिले के सम्बंधित पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिलाा भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सीसीएल, टीस्को जिन्दल, एनटीपीसी, ओएनजीसी के अधिकारी शामिल हुए.

वहीं विस्थापितों की ओर से झामुमो के महासचिव सह अध्यक्ष रैयत विस्थापित मोर्चा के फागू बेसरा, राजकुमार महतो विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि विस्थापितों से सम्बंधित पाँच सूत्री एजेण्डा पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है. गैरमजुरआ बन्दोवस्ति भूमि का सत्यापन, जमीन का मुआवजा, पुनर्वास का लाभ, पहचान पत्र, परियोजना स्तर त्रिपक्षीय पुनर्वास समिति ,जिला खनिज फण्ड से विस्थापितों का विकास के लिए नीति एवं कानून के मुताबिक करने का फैसला लिया गया है.

You might also like

Comments are closed.