Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद की 115वीं जयंती मनी, पुत्र देवेन्द्र कुमार अभय ने जीवनवृत पर डाला प्रकाश

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के महाराजगंज में रविवार को महाराजगंज शहर के मालवीय, महान स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद की 115वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमाशंकर प्रसाद उच्च विधालय में आयोजित जयंती समारोह में गणमान्य लोगों, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रसाद के पुत्र सह बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेन्द्र कुमार अभय ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

समारोह को संबोधित करते हुये देवेन्द्र कुमार अभय ने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने क्षेत्र में शिक्षा के जगत में अलख जगाया. उन्होंने कहा कि पिता जी ने क्षेत्र के बच्चों को प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा मिले इसके लिये अपने नीजी भूमि पर निजी कोष से उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की. उन्होंने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने देश आजाद कराने के लिये भी अहम भूमिका निभायी. नमक आंदोलन, असहयोग आन्दोलन व अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन सहित कई आन्दोलनो में वे सक्रीय रूप से शामिल रहें. 1928 में महात्मा गांधी के महाराजगंज दौरा के दौरान उन्हें 1001 रूपये की थैली भेंट स्वरूप दी थी. 1962 और 1967 में वे महाराजगंज विधान सभा का नेतृत्व किये. देवेन्द्र कुमार अभय ने कहा कि उन्होंने शहर में सड़क से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य कराये जो आज भी शहरवासियों के लिये यादगार है. उन्होंने अपने निजी कोष से प्रखंड स्थित शांति उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगायी.

समारोह में छात्रा अंजली, स्वेता पाडेय, विशाखा, प्रीति, गुलशन जहां, अजंली, रागीनी, छात्र सोनु, मनीष व आशुतोष ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया. समारोह का संचालन शिक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने किया. वहीं समारोह को ई प्रमोद रंजन, जगदीश सिह,  हरिशंकर आशीष, विक्रमा पंडित, भरत ठाकुर, राकेश कुमार, शिक्षक राजकिशोर, संजीत किशोर द्धिवेदी, अलका रंजन, रश्मि, अरविंद कुमार शर्मा, हरेन्द्र बैठा व ललन यादव आदि ने भी संबोधित किया.

You might also like

Comments are closed.