Abhi Bharat

सीवान : प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री श्याम रजक से की मुलाकात

अभिषेक श्रीवास्तव

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के जिला अध्यक्ष मंगल कुमार साह के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री श्याम रजक से मिला. शिक्षको के इस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री से शिक्षकों की दशा और स्थिति से अवगत कराते हुए वर्त्तमान सरकार के रवैये पर चर्चा की.

प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के जिला अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा कर रही हैं. उच्च न्यायालय पटना के समान काम का समान वेतन देने का आदेश पारित हुआ तो बिहार सरकार सर्वोच्चय न्यायालय चली गई. नियोजित शिक्षक संगठन समान काम का समान वेतन वेतन को लेकर आंदोलन कर रहें थे तो सरकार वार्ता के क्रम में उच्च न्यायालय पटना के हवाला देकर सरकार आश्वासन दे रही कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश लागू करने की बात कही जा रही थी. आज सरकार अपनी बातों पर खरी नहीं उतरी और सरकार नियोजित शिक्षकों के परिवार में खंजर घोपने का काम किया है. सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक कर रही हैं. वहीं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने उनकी बातो को सुनने के बाद कहा कि सरकार की करनी और कथनी दोनों में काफी नातर है जो साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश समान काम का समान वेतन आप लोगों की माॅग जायज हैं आपलोगों का माँग जरूर मिलेगा आप लोग अपनी लड़ाई जारी रखिए सफलता जरूर मिलेगी.

पूर्व मंत्री से मिलने वाले में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के जिला उपाध्यक्ष गंगा सागर पासवान, गौतम कुमार मांझी व विनोद कुमार सिंह मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.