Abhi Bharat

सीवान : मौत को दावत देते बिजली के झूलते तार, विद्युत विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/IqMwcikBjuA

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड स्थित मड़कन गांव के पूर्वी धोबाही टोला के लोग नीचे झूलती बिजली तारों की समस्या को ले कर काफी परेशान हैं. जर्जर हो चुके बिजली के तार जमीन से लगभग 4 फीट की ऊंचाई से सड़क किनारे गुजरते हैं जिनसे हर वक्त अनहोनी का डर ग्रामीणों को सताता रहता है.

गांव के ही रहने वाले डॉ सिराजुद्दीन अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन, सुनील कुमार, राजकुमार, प्रमोद कुमार आदि ग्रामवासियों ने सरकारी अधिकरियों पर कोई कार्रवाई अब तक ना करने के कारण नाराजगी जताई है. ग्रामवासियों के अनुसार इस गांव में बिजली की किसी समस्या को ले कर अधिकारियों से शिकायत करना फुजूल है. गांव वाले छोटी मोटी समस्याओं को आपस में चंदा इकट्ठा कर के खुद ही समाधान निकाल लेते हैं. इस गांव में 2007 में बिजली अाई थी और उस वक्त भी कर्मचारियों को चंदा इकट्ठा कर 90 हजार रूपए ग्रामीणों ने दिए थे.

बता दें कि बिजली की तारें गांव में घरो की दीवारों को छुती हुई काफी नीचे से गुजरती हैं. इसकी शिकायत लेे कर गांव वाले बिजली विभाग के अधिकारियों से मिले थे. वाहन से उन्हें एसडीओ के पास भेज दिया गया. वहां भी गए किन्तु आजतक निवारण नहीं हुआ. इस संबंध में एक ग्रामीण ने बताया. किस्मत बीडीओ, थाना व एसडीओ को नवंबर माह में भी आवेदन दे कर समस्या से अवगत कराया गया था, किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

You might also like

Comments are closed.