Abhi Bharat

सीवान : एसपी की बड़ी कार्रवाई, शराब कारोबारियों से साठ गाँठ को लेकर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज मुख्यालय में शराब के धंधे में फल फुल रहें शराब कारोबारियों से साठ-गाँठ को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा पर सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने बड़ी करवाई की है. शराब के धंधे में संलिप्त शराब कारोबारियों से हमेशा सांठगांठ के आरोप की मिल रही सूचना पर एसपी नवीन चंद्र झा ने सोमवार को थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया.

बताते चलें कि रविवार को गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर शहर मुख्यालय के पुरानी बाजार नोनियाडीह पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. एसपी के निर्देश पर रविवार को थाने से सौ कदम की दुरी पर एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए गए पुलिस अभियान में बड़े पैमाने पर मिलें शराब व शराब बनाने के मिनी फैक्टरी के भंडाफोड़ से सवालिया निशाना पर थे स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा. शराब के बढ़ते कारोबार व शराब कारोबारियों के थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते कदम में कारोबारियों के साथ थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा की सांठगांठ की खबर हमेशा मिलने से सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा को उनके कार्यभार से सस्पेंड कर दिया हैं. साथ ही एसपी झा ने डीआईजी को अप्रूवल के लिए पत्र भी भेज दिया हैं.

वहीं एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि उनके इलाके में किसी भी शराब की खरीद-बिक्री व शराब कारोबारियों के साथ सांठ-गांठ या इससे संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो उन क्षेत्र के थानाध्यक्ष के ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.