Abhi Bharat

सीवान : सहायक सराय ओपी प्रभारी नपे, कर्तव्यहीनता के आरोप में एसपी ने किया निलंबित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पिछले दिनों से लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का ठीकरा नगर थाना के सहायक सराय ओपी प्रभारी के सर फूटा है. सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने सराय ओपी प्रभारी एसआई कुमार वैभव को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.

गुरुवार को अपने प्रेस ब्रीफिंग मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर एसपी नवीन चंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 दिनों में कई जघन्य कांड हुआ है. लूट और हत्या के छः कांडों में उनका कोई भी इफेक्टिव डिटेक्शन नहीं रहा, जिस कारण उन्हें निलंबित किया जा रहा है.

बता दें कि बुधवार की रात बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अचानक सीवान पहुंचे. सीवान रेलवे जंक्शन से बाहर निकलने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सीधे सहायक सराय ओपी पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी केस डायरी हो और प्रतिवेदनो की जांच पड़ताल की. ऐसा माना जा रहा है कि डीजीपी द्वारा सहायक सराय ओपी थाना प्रभारी कुमार वैभव की लापरवाही को पकड़ने के बाद उनके निर्देश पर ही एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है.

You might also like

Comments are closed.