Abhi Bharat

सीवान : रात में पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, पुलिस की तारीफ करते हुए कहा अभी और लोग भी होगें सम्मानित

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/jhxKlOT5zhA

सीवान में बुधवार की रात पुलिस महकमे में उस समय खलबली मच गयी जब पुलिस को अचानक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आने की सूचना मिली. डीजीपी ट्रेन से रात में सीवान पहुंचे. फिर सराय ओपी का औचक निरीक्षण कर डाला.

बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पुलिसिंग को बेहतर करने की कवायद में लगातार लगे हुए हैं. इस कड़ी में वे बुधवार की देर रात अचानक सरप्राइज विजीट पर सीवान पहुंच गये. सीवान आए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सीधे सराय ओपी पहुंचे. रात के अंधेरे में अचानक पहुंचे डीजपी के काफिले ने सीवान पुलिस की नींद उड़ा दी. सूचना मिलते हीं एसपी नवीनचंद्र झा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये.

हालांकि डीजीपी सराय ओपी में देर तक नही रुके और वहां से सीधे अतिथि गृह में पहुंच गए. जैसे ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी रंजीता को मिली वे भी आनन फानन में आईबी पहुंची. मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि राज्य के सभी थानों के थानेदार वे खुद हैं और कभी भी कहीं भी पहुंच सकते हैं. इसी क्रम में आज वे अचानक सीवान पहुंचे. उन्होनें राज्य भर के थानेदारों को एक बार फिर चेतावनी दी है कि थानों को दलालों से मुक्त करें, आम आवाम को अनावश्यक परेशान न करें और थाने को जनता सेवा का केन्द्र बनाएं. उन्होंने कहा कि अभी बहुत ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें सम्मानित करने है. सभी को एक साथ सम्मानित करने सम्भव नही था. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस वाले अच्छा काम कर रहे हैं.

वही सीवान में बढ़ते अपराध के सवाल पर डीजीपी ने मीडिया से बताया कि यह छिटपुट मामले हैं और इसमें ज्यादातर मामले जमीनी विवाद के है. ऐसे में थानेदार एवं सीओ अपने स्तर से ऐसे मामलों को सुलझाए तो 60 प्रतिशत अपराध दर खत्म हो जाएगा. साथ ही इन्होंने बताया कि सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्व को चिन्हित करें और ऐसे लोगों को तुरंत उठाये तो मामले शांत हो जाएंगे. गुप्तेश्वर पांडये ने यह भी कहा कि पुलिस के पास गाड़ी, बंगला और हथियार सहित सभी संसाधनों को सरकार दे रही है इसलिए पुलिस के पास किसी संसाधन की कमी नही है, अब पुलिस अच्छा काम कर रही है.

You might also like

Comments are closed.