Abhi Bharat

सीवान : एसपी नवीन चंद्र झा ने अफराद ओपी का किया उद्घाटन

शाहिल कुमार

https://youtu.be/9n5wNkqXq-Q

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवान-शीतलपुर स्टेट हाईवे 73 स्थित अफराद मोड़ के समीप निर्मित ओपी पुलिस चौकी का उद्घाटन गुरूवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने फीता काट व नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से किया.

गौरतलब है कि महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय का यह पहला पुलिस चौकी होगा. इधर, लगातार इस क्षेत्र में बढ रहें अपराधियों के आपराधिक गतिविधियों से जहाँ पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहता था तो वही जनता हमेशा अपराधियों से भय बना रहता था. जिसको लेकर हमेशा यहाँ की जनता की पुलिस चौकी खोलने की माँग कर रहें थी. जहां गुरूवार को पुलिस चौकी के उद्घाटन को देख यहाँ की जनता में खुशी का माहौल था तो वहीं ओपी के उद्धघाटन से पूर्व नवनिर्मित पुलिस चौकी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से पुरोहित सर्वेश्वर तिवारी व यजमान गोरेयाकोठी थाने के एसआई अरुण कुमार सिंह के द्वारा धुमधाम से पूजन किया गया.

उद्घाटन समारोह के उपरांत पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस चौकी की स्थापना अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए की गई है. पुलिस चौकी में एक सेक्शन सशस्त्र बल दो पुलिस पदाधिकारी एएसआई तथा एसआई रैंक के पदाधिकारी तैनात रहेंगे. पुलिस चौकी के बनने से जहाँ महाराजगंज व गोरेयाकोठी थाने के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत काम करना पुलिस कर्मियों की पहली प्राथमिकता होगी. पीड़ित जनता अगर कोई समस्या या शिकायत लेकर यदि आपके पास आएँ तो गंभीरता के साथ उनकी समस्या को सुनकर यथासंभव कानूनन मदद देने की बात कहें. उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र के लोगों के बीच विश्वास की भावना जागृत करें तथा अपराध और अपराधियों पर पुलिस की नकेल रहे. क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार कर रहें लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बना रहें ताकि वो अपनी मंसूबा में कामयाब न हो.

मौके पर ओपी के उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा व सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, महाराजगंज प्रभारी एसएचओ अरुण कुमार सिंह, बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,जामो थानाध्यक्ष सूरज कुमार,जीवी नगर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे,भगवानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, वहीं स्थानीय गणमान्य लोगों में मनोज सिंह, दिलीप कुमार भारती, विनोद कुमार भारती, नंदजीत सिंह, डॉक्टर रामजीत सिंह, चंदन कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद, सोनू कुमार भारती मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.