सीवान : महराजगंज में छठ पूजा को लेकर एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत में गुरूवार को नगर स्थित सभी छठ घाटो पर लोक आस्था के महापर्व छठपर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार एवं एएसपी संजय कुमार और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से नगर पंचायत के सभी छठघाटों का निरीक्षण किया गया.
छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छठपर्व पर साफ-सफाई और विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उन सभी छठ घाटो का चिंन्हित करने को कहाँ जो छठ घाट पुर्ण रूप से व्यवस्थित से नहीं है. उन को हर संभव दुरूरस्त करने का भी निदेश दिया. जिससे छठ के महापर्व पर छठ व्रत करने वाली महिलाओं को कोई दिक्कत न हो.
इस निरीक्षण में नगर पंचातय अध्यक्ष राजकुमारी देवी, थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश साह, वार्ड पार्षद अकंज कुमार, उमाशंकर सिंह, वार्ड पार्षद पति राजेश, पवन कुमार, नगर पंचायत कर्मचारी मन्नु सिंह, अंशु कुमार सिंह व टुनटुन प्रसाद आदि उपस्तिथ थे.
Comments are closed.