Abhi Bharat

सीवान : गोपालगंज से आ रही बस पलटी, छः यात्रियों की मौत 15 घायल

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/cKRVK1T-XnU

सीवान से बड़ी खबर है. जहां अब से कुछ देर पहले भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सिवान गोपालगंज रोड के अमलोरी सड़सर गांव के समीप घटी.

बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस गोपालगंज से आ रही थी. अमरोली सड़सर गांव के पास बस का अगला पहिया अचानक से ब्लास्ट कर गया जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में बस जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उसमें सवार सभी यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए. घटना के बाद से गांव वालों ने घायलों को बस से निकालना शुरू किया, जिसमें चार लोगों की लाश निकाली गई, जबकि दो व्यक्ति सदर अस्पताल जाते जाते दम तोड़ दिए. वहीं 15 से ज्यादा घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से चार की नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद से जहां पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गए. मौके पर एसपी नवीन चंद्र झा स्वयं पुलिस बलों के साथ पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं डीएम रंजीता ने भी सदर अस्पताल जाकर घायलों का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि टायर फटने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. उन्होंने कहा कि घटना में अभी तक किसी के सीवान जिलावासी होने की पुष्टि नहीं हुई है लिहाजा, पहचान होने के बाद ही मुआवजा के संबंध में कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.