Abhi Bharat

सीवान : …और उखड़ गए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को रालोसपा प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा उस समय भड़क गए जब उनसे उनकी पार्टी के दो भागों में बंटने और हर जिले में दो-दो जिलाध्यक्ष होने के बारे में सवाल किया गया. उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को हुई अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार साह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने सीवान आये थे.

आंदर  थाना क्षेत्र के गडार गांव में दिवंगत रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार साह के शोक संतप्त परिवार से मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा सीवान अतिथि गृह पहुंचे जहां उनके कार्यकर्त्ताओं द्वारा मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस की सूचना दिए जाने के बाद मीडियाकर्मी अतिथि गृह पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने संजय साह की हत्या की निंदा की और उसे पार्टी व उनके लिए अपूर्णीय क्षति बताया. उन्होंने संजय साह की हत्या के पीछे पारिवारिक कारणों के साथ साथ तेजी से बढ़ रहे उनके राजनीतिक कद को भी कारण बताया. वहीं www.abhibharat.com द्वारा जब हरेक जिले में रालोसपा के दो दो जिलाध्यक्ष होने की बाबत सवाल किया गया तो वे एकदम से नाराज हो गए और प्रेसवार्त्ता को बीच मे ही छोड़ कर उठ खड़े हुए.

गौरतलब है कि शनिवार को जब संजय साह की हत्या हुई तब इसकी खबर मीडिया में सबसे पहले www.abhibharat.com ने ही प्रकाशित किया. जिले में रालोसपा के दो दो जिलाध्यक्ष होने के कारण आम जन से लेकर मीडियाकर्मी भी इस बात में उलझे रहें कि हत्या किसकी हुई है. इसी असमंजस के कारण पटना से प्रकाशित होने वाले एक नामचीन अखबार में संजय साह को युवा रालोसपा का जिलाध्यक्ष बताते हुए खबर प्रकाशित की गई है. लेकिन रालोसपा प्रमुख इस बात को स्पष्ट करने के बजाए मीडिया पर ही उखड़ गए. सवाल है कि जब पार्टी के सुप्रीमो इस बात का खुलासा नहीं करेगें तो कौन करेगा कि जिले में कौन असली रालोसपा का जिलाध्यक्ष है और कौन नकली. बहरहाल, अपने पाठकों को बता दें कि हमारे पास इस वाक्ये की पूरी वीडियो फुटेज  मौजूद है.

You might also like

Comments are closed.