Abhi Bharat

सीवान : बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अभिषेक श्रीवास्तव / मोनू गुप्ता

सीवान में शनिवार की रात लोगों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं लोगों को समझाने गयी पुलिस ने लोगों पर लाठियां भी चटकाई. घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास की है.

मिली जानकारी के अनुसार, शहर में बिजली की किल्लत से जूझ रहे फत्तेहपुर मुहल्लेवासियों का ईद की रात उस समय सब्र का बांध टूट गया जब वे बिजली नहीं होने के कारण गर्मी से परेशान होकर घरों से बाहर निकल सड़क पर आए और विद्युत खम्भे पर बिजली के बल्ब को जलते देखा. जांच करने और लोगों को पता चला कि बिजली विभाग द्वारा  उनके घरों में दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति को काटकर फत्तेहपुर सर्कस मैदान में लगे डिजनी लैंड मेला को बिजली की सप्लाई की जा रही है.

बिजली विभाग की इस करतूत को देख लोग भड़क उठे और सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगो ने सड़क पर आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया जिससे सड़क पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी. वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद से जब नगर थाना पुलिस जाम हटाने गयी तो लोग सड़क जाम हटाने से इनकार करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए लोगो को खदेड़ खदेड़ कर पीटा और गाड़ियों का परिचालन सुचारू कराया.

बता दें कि शहर में 24 घण्टे में चार घण्टे भी लगातार बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. वहीं जब बिजली की आपूर्ति हो भी रही है तो फ्लक्चुएशन और लो वोलटेज की समस्या बनी रह रही है. जिससे पूरे शहरवासी काफी परेशान हैं लेकिन बिजली विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. फत्तेहपुर मुहल्ले के लोगों ने कुछ दिन पहले भी बिजली के अभाव में गर्मी से आजिज हिकर सड़क पर निकल हंगामा किया था.

You might also like

Comments are closed.